Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आम नागरिकों हेतु ‘‘वन सिटी-वन कार्ड‘‘ योजना को यथाशीघ्र लागू कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी

आम नागरिकों हेतु ‘‘वन सिटी-वन कार्ड‘‘ योजना को यथाशीघ्र लागू कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी

नार्थ-साउथ काॅरीडोर-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के मार्ग में आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राइडरशिप बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ यथाशीघ्र कराये: मुख्य सचिव
छात्र-छात्राओं के विद्यालयों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के आवागमन हेतु सिटी बसों का संचालन सम्बंधित विद्यालयों के मार्गों में कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को नार्थ-साउथ काॅरीडोर, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के मार्ग में आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राइडर शिप बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ यथाशीघ्रकरायी जायें। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो तथा सिटी बस में आम नागरिकों के सुगम परिवहन हेतु ‘‘वन सिटी-वन कार्ड‘‘ योजना को यथाशीघ्र लागू कराया जाये। मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना में राइडरशिप बढ़ाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा समस्त मेट्रो स्टेशन्स पर पर्याप्त इण्टर माॅडल इण्टीग्रेशन हेतु आवश्यक सुविधायें यथा बस बेज, ऑटो बेज, फुटपाथ व मार्गदर्शक चिन्हों इत्यादि को विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन्स के समीप लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा यथा आवश्यक ‘ऑफ स्ट्रीट‘ अथवा ‘ऑन स्ट्रीट‘ पार्किंग स्थलों को विकसित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों यथा नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद् व लोक निर्माण विभाग इत्यादि द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। श्री तिवारी ने कहा कि  मेट्रो के ऐसे स्टेशन्स, जहां किसी समय विशेष पर किसी स्थल विशेष से अत्यधिक यात्रियों का आवागमन होता है, हेतु लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 द्वारा शटल बस सेवा चलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ प्राथमिकता से कराई जायंे। उन्होेंने कहा कि इसके अतिरिक्त अवकाश के दिनों में ऐतिहासिक स्थलों हेतु समीपस्थ मेट्रो स्टेशन से सिटी बस सेवायें चलाये जाने हेतु आम जनता को सुविधायें देने के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाहियाँ प्राथमिकता से कराई जायें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के विद्यालयों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के आवागमन हेतु सिटी बसों का संचालन सम्बंधित विद्यालयों के मार्गों में कराया जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास, श्री राजेश कुमार सिंह लखनऊ मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री कुमार केशव सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।