Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नौ वर्षीय बालक साठ फ़ीट गहरे कुए में गिरा

नौ वर्षीय बालक साठ फ़ीट गहरे कुए में गिरा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित अखाडा भोलागढ़ बगीची में खेलते समय शहर के वॉटर वक्स कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र वार्ष्णेय का नौ वर्षीय पुत्र देवा बगीची पर खेलते समय साठ फ़ीट गहरे कुए में गिर गया, देवा के कुए गिराने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो स्थानीय लोगों ने तत्काल थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना के बाद मौके पर पहंुची थाना कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने मौके पर पंहुच गयी, और थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मद्छ से रेस्क्यू कर कुए में गिरे नौ वर्षीय देवा को करीब एक घंटे की कड़ी मशख्त के बाद कुए से बाहर निकालकर कर घायल अवस्था में नौ वर्षीय देवा को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमेरजेंसी में भर्ती कराया है।