Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस के हत्थे चढ़ा विधायका को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़ा विधायका को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक सावित्री कठेरिया को बीते 16 सितंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन आने के बाद एक अनजान व्यक्ति ने महिला विधायक को जान से मारने की धमकी दे डाली और विधायक के साथ गाली गलौज भी की जिसके बाद महिला विधायक ने एसएसपी से शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी ने धमकी देने वाले व्यक्ति का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया। जिसके बाद आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया गया। लोकेशन ट्रैक होने पर पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ग्राम रम्पुरा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के मोबाइल में कई अधिकारियों के नंबर पाए गए हैं जिनको यह लगातार इसी तरह की धमकी देता था। आरोपी के पकड़ने के बाद भरथना से विधायक सावित्री कठेरिया ने चैन की सांस ली और वहीं पुलिस से गुजारिश की कि इस आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जो कि यह किसी के साथ इस तरह की हरकत को अंजाम न दे सके। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।