Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारिश व बाढ़ से विद्युत मीटर रीडिंग का कार्य प्रभावित

बारिश व बाढ़ से विद्युत मीटर रीडिंग का कार्य प्रभावित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। यमुना तटवर्ती गांवों में बीते एक सप्ताह से चल रही बारिश व बाढ़ के कारण विद्युत व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। गावों के अंदर पानी भरने से पेड़ उखड़ कर विद्युत लाइनों पर गिर गए हैं। जिसके कारण विद्युत पोल भी धराशाई हो गए हैं। गढ़ाथा, कटरी, काटर, अमिरतेपुर, रामपुर, मढ़ा, कोटरा, मकरंदपुर, अकबरपुर बीरबल मऊनखत, निमधा, गुरय्यनपुर, महुआपुरवा भटपुरवा समूही, लहुरीमऊ दहिलर जराइलापुरवा सहित दर्जनों गांव बारिश व बाढ़ से प्रभावित होने के कारण यहां की व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हो गई है। विद्युत मीटर रीडिंग सुपरवाइजर कासिम सिद्दीकी मीटर रीडर सौरभ सक्सेना, दीपक, शिवम, विजय आदि ने बताया कि बारिश एवं यमुना नदी में बांध से छोड़े गए पानी के कारण ग्रामीणों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जिसके कारण विद्युत मीटरों की बिलिंग पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। बारिश के कारण जहां बिलिंग रोकनी पड़ती है वही बाढ़ ग्रस्त गांवों के कारण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। जिसका दुष्प्रभाव मीटर रीडिंग में पड़ रहा है। पिछले अगस्त माह कि 19 तारीख को बिलिंग प्रतिशत जहां 86 था। वही सितंबर में घटकर मात्र 54% रह गया है। मीटर रीडरों का कहना है। कि अगर यही हाल रहा तो हम लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। क्योंकि हम लोगों का भुगतान जनरेट किए गए बिलों पर आधारित होता है।