Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अर्पित चतुर्वेदी ने सुहागनगरी को किया गौरवांवित

अर्पित चतुर्वेदी ने सुहागनगरी को किया गौरवांवित

2017.03.02 08 ravijansaamnaन्यूयार्क में पूर्ण अधिवेशन डेलीगेट के रूप में भाग लिया
प्रमुख उद्योगपति-कांग्रेस नेता अतुल चतुर्वेदी के हैं पुत्र
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद के प्रमुख उद्योगपति अतुल चतुर्वेदी के सपूत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के न्यूयार्क अमेरिका स्थित मुख्यालय में हुये पूर्ण अधिवेशन में डेलीगेट के रूप में भाग लिया। जिसमें उन्होंने कई प्रमुख आवश्यकताओं पर जोर दिया। उनके साथ जुड़ी इस उपलब्धि पर सुहागनगरी गौरवांवित हुयी है। बताते चलें कि शहर के प्रमुख कांच कारोबारी अतुल चतुर्वेदी के सपूत अर्पित चतुर्वेदी ने गत एक फरवरी 2017 को संयुक्त राष्ट्र संघ के न्यूयार्क अमेरिका स्थित मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक काउन्सिल यूथ फोरम के प्लेनरी (पूर्ण अधिवेशन) सैशन में डेलीगेट के रूप में भाग लिया। इस अधिवेशन का विषय एन्ड हंगर अचीव गुड सिक्योरिटी, इम्प्रोव न्यूट्रीशियन एन्ड प्रमोट सस्टेनबेल एग्रीकल्चर यानी कि विश्व में भुखमरी का अंतः अच्छी सुरक्षा, पौष्टिकता में सुधार और स्थायी कृषि को बढावा था। अर्पित ने इस अधिवेशन में भाग लेते हुये कृषि आपूर्ति व्यवस्था में पर्याप्त जानकारी और सूचना में कमी को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अर्पित ने यह भी कहा है कि कृषि व्यवस्था में ऐसे उपायों को बढ़ावा देने की जरूरत है कि पिछड़े देशों में युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र से शहरों की ओर विस्थापन रोका जा सके। क्योंकि ये ग्रामीण शहरों में जाकर अक्सर गरीबी का जीवन जीने को मजबूर होते हैं। अर्पित चतुर्वेदी फिरोजाबाद के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी के पौत्र और प्रसिद्ध उद्योगपति और कंाग्रेस नेता अतुल चतुर्वेदी व श्रीमती रचना चतुर्वेदी के पुत्र हैं। वहां उन्होंने बताया कि पिछले महीने जब वो फिरोजाबाद गये तो फिरोजाबाद गये तो मौढ़ा ग्राम में जाकर आलू की खेती करने वाले कुछ किसानों से उन्होंने मुलाकात की थी। इसके बाद अर्पित ने पांच फरवरी 2017 को विश्व प्रसिद्ध येल विश्ववि़द्यालय में भी दक्षिण एशिया सदी की कान्फ्रेंस में भाग लिया। विश्व के बड़े देशों में दक्षिण एशियाई लोगों के रोल के विषय में चर्चा की। अर्पित को अधिवेशन में बुलाये जाने पर सुहागनगरी के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।