इकोनॉमिक्स फोरम के छात्रों ने रचा इतिहास
Jan Saamna Office
2nd January 2020
कानपुर, जन सामना संवाददाता। इकोनॉमिक्स फोरम के छात्रों ने रचा इतिहास लकी रेस्टोरेंट के बगल में अवधपुरी स्थित अर्थशास्त्र विषय को लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शहर के एकमात्र संस्थान के छात्रों ने 2019 की नेट परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है। इस परीक्षा में संस्थान के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 55 परसेंट रहा परीक्षाफल से संतुष्ट और उत्साहित संस्थान के संचालक डॉ शरद दीक्षित ने बताया की इकोनॉमिक्स फोरम शहर का एकमात्र ऐसा संस्थान है। जहां सिर्फ अर्थशास्त्र विषय को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। संस्थान में उच्च शिक्षित और विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अध्यापन किया जाता है। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विषय अपने आप में रोचक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है। सतत अध्ययन और मार्गदर्शन के बिना इस विषय को समझना काफी मुश्किल है विडंबना है कि शहर में अर्थशास्त्र विषय को लेकर अच्छे शिक्षकों की अल्प उपलब्धता है लेकिन छात्रों का विश्वास लगन और मेहनत रंग लाई और छात्रों ने नया इतिहास रच दिया।