फिरोजाबाद। सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी पर नेशनल हेराल्ड मामले मामले मे पुनः ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने एवं नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने के विरोध मे जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर बेबुनियाद तथ्यों पर गाँधी परिवार को बदनाम करने के लिए चार्जशीट दाखिल की है। ऐसा करके सरकार देश पर जान न्योछावर करने वाले देशभक्त परिवार को बदनाम करने और जनता का ध्यान असल मुद्दों से से हटाने का काम कर रही है। सरकार ने प्रवर्तन निर्देशलय और सीबी आई जैसी संस्थानों को अपनी पार्टी प्रचार के लिए और विरोधी दल के नेताओं को परेशान करने का हथियार बना दिया है। नेहरू गाँधी परिवार ने देश को आजादी दिलाने और उसे संसाधन युक्त शिक्षित मजबूत बनाने का कार्य किया है। देश पर बलिदान देना गाँधी परिवार से सीखा जाता है। महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू ने कहा सच्चाई की आवाज उठाने वाले सोनिया, राहुलको अकारण बिना किसी प्रमाण के बदनाम करने की साजिस रच रही है, जिसे किसी कीमत पर कांग्रेस जन बर्दास्त नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन में धर्म सिंह यादव,, उजमा देवी गुप्ता, प्रदीप शर्मा, राजवीर यादव, जितेंद्र तिवारी, चाँद कुरैशी, संतोष कुशवाह एड., सुरेन्द्र कुशवाह, राजेश शर्मा, डॉ. बी.एस. गौतम, हाजी सईद पटेल, हाजी नसीर अहमद, उमर फारूक, लाला राइन, अजय यादव, अनिल यादव, संजय यादव, विराट दिवाकर, सौरभ यादव, नवेद आलम, जयपाल यादव, रामप्रवेश, राजुद्दीन, शमशाद, मुजीव अंसारी, दाताराम यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, संदीप कुमार, शुएब मिर्जा, दिलीप कठेरिया आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।