Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वेतन न मिलने पर बिजली कर्मचारियों में गुस्सा

वेतन न मिलने पर बिजली कर्मचारियों में गुस्सा

2017.03.06 03 ravijansaamnaनहीं करेंगे काम, बिजलीघर पर लटकायेंगे ताला 
हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण इलाकों में बनाए गये 33/11 विद्युत उपकेन्द्रों पर संविदा के रूप में तैनात एसएसओ कर्मचारियों को छह माह से वेतन न मिलने के कारण भारी उवाल है। संविदा कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र वेतन न मिलने पर बिजलीघर पर ताला लटकाने का ज्ञापन दिया। आज बिजलीघर परिसर में प्रदर्शन कर रहे संबिदाकर्मियों का अरोप था कि उन्हें सितंबर 2016 से कोई भुगतान नहीं किया गया है। यदि ठेकेदार से भुगतान मांगा जाता है तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। साथ ही रिटायर्ड फौजियों को भर्ती करने को कहा जाता है। आरोप था कि छह माह से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक स्थित सुरसा के मुंह के समान विकराल रूप धारण कर खडी हैं त्यौहार नजदीक होने पर भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उनके परिवार स्थिति दयनीय होकर भुखमरी के कगार पर हैं। कर्मचारियों ने कहा है कि यदि उन्हें त्यौहार से पूर्व वेतन नहीं मिला तो वे विद्युत उपकेन्द्रों पर ताला लटकाकर बिजलीघर बंद कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राजवीर सिंह, योगेश पाल सिंह, बनवारी लाल, घर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप शर्मा, रवी कुमार, राजीव कुमार, खेमकरण विष्णु कुमार, देवदत्त, भगवती प्रसाद, विकास कुमार, भोला शंकर, उपेन्द्र, आदि मौजूद थे।