Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्राओं ने दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

छात्राओं ने दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

शिकोहाबाद। बीडीएम म्यू. गल्र्स पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के जसलई में चल रहे सात दिवसीय शिविर के चैथे दिन छात्राओं ने पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान किया। छात्राओं व ग्राम वासियों हेतु पर्यावरण विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्रीति सिंह असिस्टेन्ट प्रोफेसर हिन्दी विभाग इसकी प्रमुख वक्ता रहीं।
शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं के लिए योग व्याख्यान असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा. नीलम द्वारा एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन योग वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डा. पीएस राना द्वारा किया गया। शिविर के चैथे स्वयं सेविकाओं के स्वास्थ्य हेतु डाक्टर्स वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें डा. रंजीत सिंह (एमडी) द्वारा छात्राओं को संक्रामक रोग उनके प्रकार व उनसे बचाव की जानकारी दी गयी। डा. काजल सिंह (गायनोकोलोजिस्ट) द्वारा छात्राओं को एनीमिया के दुष्प्रभाव व उनसे बचाव हेतु बताया गया। शिविर के दूसरे चरण में राजनीति विज्ञान के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डा. एके जमदग्नी द्वारा छात्राओं को मौलिक अधिकारों व महिला अधिकारों व महिला विधिक अधिकारों की जानकारी दी गयी। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डा. सीमारानी जैन द्वारा स्वंय सेविकाओं के लिए अनुशासन एवं महिला स्वरोजगार विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा रानी द्वारा किया जा रहा है।