Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडवेज बस हुई बेकाबू

रोडवेज बस हुई बेकाबू

2017.03.06 05 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर आज तड़के सुबह एक रोडवेज बस बेकाबू हो गई जिससे बस विद्युत खम्भों को तोड़ते हुये पुलिया से टकरा कर रूक गई। बस में सवार यात्रियों में जहां चीख पुकार मच गई वहीं आगरा रोड क्षेत्र में सुबह से ही बिजली गायब है। आज तड़के सुबह करीब 4 बजे आगरा से मेरठ जा रही सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस अचानक चालक के नियंत्रण से बेकाबू हो गई और बस आगरा रोड पर बम्बा के पास 3-4 विद्युत पोलों को तोड़ते हुये बम्बा की पुलिया को तोड़ते हुये रूकी। बस में 3 दर्जन से भी अधिक यात्री सवार थे तथा यात्रियों में भारी चीख-पुकार मच गई लेकिन गनीमत रही कि बस बम्बा में पलटी नहीं या और किसी से टकरायी नहीं वरना बड़ी अप्रिय घटना घटित हो जाती। उक्त बस के बेकाबू हो जाने से टूटे विद्युत पोलों की वजह से पूरे आगरा रोड क्षेत्र में सुबह से ही अन्धेरा है और लोग आज सुबह पानी व अन्य अपने दैनिक कार्यों के लिये परेशान रहे। क्योंकि काफी कार्य अब बिजली के ऊपर निर्भर हैं। विद्युत सप्लाई के दुरूस्त करने के लिये विद्युत कर्मचारी जुटे हुये हैं।