Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतगणना परिसर में केवल पास धारक व्यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश

मतगणना परिसर में केवल पास धारक व्यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश

डीएम ने मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से किया प्रतिबंधित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है वहां पर मतगणना कार्य की सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तथा फुलप्रूफ व्यवस्था में शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जाना है जिसकी सभी अवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा कर ले। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिक प्रातः 5 बजे से पूर्व पहुंचेंगे तथा अपनी सभी तैयारियां मतगणना कार्य शुरू होने से पूर्व सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 11 मार्च को स्पोटर्स स्टेडियम पुलिस लाइन में होने वाली मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी मतगणना अभिकर्ता तथा मतगणना में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, माचिस, धू्रमपान सामग्री, पान, मसाला, सिगरेट, बीडी) पूरी तरह से वर्जित है। ऐसी दशा में वह इनको अपने साथ न लाये। मतगणना परिसर में केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जायेगा जिन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा पास निर्गत किया गया है। मतगणना केन्द्र पर सूचनायें का आदान प्रदान के लिए एनआईसी की पुख्ता इंतजाम रहे तथा मीडिया सेन्टर पर भी समय पर बुलेटिन पहुंचते रहें। प्रेस प्रतिनिधियों के लिए प्रत्येक राउंड के मतगणना की जानकारी मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया सेन्टर के माध्यम से दी जायेगी। मीडिया प्रतिनिधियों को भी अन्य व्यवस्थायें व सीमित स्थल को देखते हुए सीमित मीडिया पास के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना का कार्य प्रत्येकदशा में प्रातः 8 बजे से अपने निर्धारित समय से शुरू हो जायेगा जो अनवरत जबतक मतगणना पूरी नही हो जायेगी चलता रहेगा। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ही पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल आदि न लाये। उन्होंने एजेन्टों, प्रत्याशी तथा मतगणना कार्मिक तथा मीडिया बंधुओं से अपेक्षा की है कि वह 11 मार्च को मोबाइल आदि न लाये। चारोें विधानसभाओं की होने वाले मतगणना हाल स्ट्रांग रूम 14-14 लगी टेबिल आदि की सुदृढ़ व्यवस्था रहेंगी। उन्होंने सभी को निर्देश दिये है कि मतगणना का कार्य निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के दायरे में सभी को रहना है। जिलाधिकारी कुमार रविंकात सिंह ने कहा कि मतगणना परिसर व उसके ईद गिर्द साफ-सफाई तथा पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को बेहतर कर लिया जाये। विद्युत, पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रहें। कहा कि किसी प्रकार की कमी हो तो उसे समय रहते दुरस्त कर ले। इसके अलावा बेरीकेटिंग आदि के भी कार्यो को पुख्ता रखें। मतगणना के समय संयम से कार्य किया जाये। किसी भी प्रकार की निरंतर उत्तेजना, चिल्लाना या टकराव को अनुशासनहीनता तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मान कर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में कार्मिक द्वारा मतगणना का कार्य किया जाना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पडाव मतगणना है जिसे प्रत्येकदशा में त्रुटि रहित पादर्शिता पूर्ण निष्पक्ष और निर्भीक, सकुशल, शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने आज मतगणना स्थल का जायजा लिया तथा उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने आमजन, प्रत्याशी, एजेन्ट आदि से कहा कि आयोग के निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।