Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब की दुकानें मतगणना दिवस व होली को रहेंगी बन्दः डीएम

शराब की दुकानें मतगणना दिवस व होली को रहेंगी बन्दः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में मतगणना व होली के मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतगणना दिवस व होली के दिन जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग एवं ताड़ी की थोक एवं फुटकर की दुकानों को अनिवार्य रूप से बन्द रखने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।