Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किया मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

डीएम ने किया मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगामी 11 मार्च को होने वाली जिले की पांच विधान सभाओं की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं केा अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीएम ने गुरूवार को मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का जायज लिया। इस दौरान डीएम के साथ भारत निर्वाचन आयोग के पे्रक्षक और पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा प्रेक्षक बाल किशुन मुण्डा, एसएसपी अजय कुमार और अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने गुरूवार को संयुक्त रूप से शिकोहाबाद स्थित मंडी परिषद का निरीक्षण किया। निरीक्षण को पहुंचे अफसरों ने पांचों विधानसभा के 1868 बूथों पर 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद नवीन मंडी समिति मे रखी गयी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मंडी समिति मे पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाये गए मतगणना स्थलों और बेरिकेटिंग का बारीकी से निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस मौके पर डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए चाक चैबंद व्यवस्थाओं के बीच मतगणना कार्यों को संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य मे लगे सभी कर्मियों कि मतगणना से पूर्व 10 मार्च को पूरी ब्रीफिंग की जाएगी जिससे मतगणना मे को बाधा न आने पाए।