Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम को कोरोना वायरस से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए भेंट की गई राहत राशि व मास्क

डीएम को कोरोना वायरस से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए भेंट की गई राहत राशि व मास्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह को स्पर्श इण्डस्ट्रीज के विजय व प्रशान्त अग्रवाल द्वारा मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 7 लाख रूपये व 4 लाख रूपये की चेक सहायता सदभावना सहयोग समिति में प्रदान की गयी। वहीं विकास भवन में जिलाधिकारी को फतेहपुर रोशनाई निवासी बालक आरव सिंह पुत्र टोनू सिंह ने अपने गुल्लक से 11 हजार रूपये व फतेहपुर रोशनाई ग्राम प्रधान पति राजू सिंह ने 31 हजार रूपये की सदभावना सहयोग समिति  में चेक भेट की। वहीं जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जरूरत मन्दों को मास्क वितरण किये जाने हेतु युवाओं द्वारा घरो में तैयार किये गये 500 मास्क आयुष त्रिवेदी, आकाश दीक्षित, धर्मेन्द्र दुबे द्वारा भेट किये गये। जिसका जिलाधिकारी द्वारा प्रशांसा की गयी।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में सहयोग करने हेतु उनका आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि वह कोरोना कोविड-19 महामारी में अपना योगदान करे जिससे कि कोरोना बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सके। जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगो से ऐसे कार्यो में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी/योगदान देेने की अपील भी की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, कंपनी के चैयरमैन ओंकार नाथ गुप्ता, एक्सक्युटिव डायरेक्टर प्रदीप मिश्रा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।