Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने धर दबोचे दो बाइक चोर

पुलिस ने धर दबोचे दो बाइक चोर

2017.03.20 10 ravijansaamna
पुलिस की हिरासत में पकड़े गये 2 बाइक चोर

निशानदेही पर बरामद हुई नौ बाइकें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने चैकिंग के दौरान माल गोदाम से बाइक चोर दो अभियुक्तों को चोरी की आधा दर्जन बाइक सहित दबोच लिया। उक्त दोनो ही अभियुक्त आगरा के बताये गये। जो कि जनपद से बाइक चोरी कर आगरा ले जाते थे। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि शहर से काफी बाइकें चोरी होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को शक्त निर्देश दिये गये थे कि उक्त घटना में कार्यवाही करें थाना दक्षिण् प्रभारी केपी सिंह द्वारा वाहन चैकिंग कर एक सफलता हाथ लगी। जिसमें दो बाइक चोरो को थाना क्षेत्र मालगोदाम से दबोच लिया। जिनकी निशान देही से नौ चोरी की बाइकें बरामद कर ली गयी। एसएचओ दक्षिण केपी सिंह को सूचना मिली कि फतेहाबाद की ओर से दो युवक चोरी की बाइक लेकर चन्द्रवार गेट होते हुए मालगोदाम की ओर आ रहे है। पुलिस कार्यवाही करते हुए उक्त दोनो लोगों को विगत रात्रि में दबोच लिया। जिन्होने अपने नाम जनपद आगरा के थाना फतेहाबाद निवासी खुशीराम पुत्र झिंगूरी सिंह, नगला महावीर थाना फतेहाबाद निवासी सुनहरीलाल पुत्र कंचन सिंह बताया। पूछताछ पर पता चला कि उक्त दोनो ही अभियुक्त बाइक चोर गिरोह के है जिन्होने विभिन्न कम्पनी की चोरी की बाइक देवीचरन अग्रवाल की बाउड्री वाल में छुपाकर रखा है। जहां से बाइकों को बेचने की फिराक में थे उससे पूर्व पुलिस ने दोनो लोगो को दबोच लिया। चोरो से बरामद बाइकों में हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग लाल बिना नम्बर, प्लसर गाडी लाल यूपी 83 एएफ 2792, स्पलेण्डर प्लस रंग काला यूपी 81 एडी 9699, पल्स काली बिना नम्बर, पैशन परो रंग लाल यूपी 83 वी 8448, अपाचे मो0सा0 सफेद रंग बिना नम्बर, अपाचे काला रंग यूपी 83 एबी 9139, पैसन प्लस पीटीओ यूपी 83 एके5338, हीरो होडा काला रंग बिना नम्बर बताया गया। उक्त घटना में अभियोग दर्ज करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेजा गया। खुशीराम का अपराधिक इतिहास भी बताया गया। उक्त लोगो को पकडने वाली टीम में उ0नि0 दिनेश कुमार, उ0नि0 प्रवेश कुमार, का0 593 दिपांशू चौधरी, का0 717 हेमेन्दपाल सिंह, का0 गौरव चाहल, का0 725 शरीफ खाँ, का0 उदयवीर सिंह आदि लोग थे।