Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महज एक हजार रूपए के लिए काटा था दोस्त का गला

महज एक हजार रूपए के लिए काटा था दोस्त का गला

2017.03.20 11 ravijansaamnaमृतक की साईकिल की सरिया ने खोला राज पकड़ा गया अभियुक्त
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र मौहम्मदाबाद के समीप विगत दो माह पूर्व साईकिल सवार व्यक्ति के हत्या का खुलासा पुलिस ने किया। जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। हत्यारा मृतका का जिगरी दोस्त था जिसने एक हजार रूपये के लिए उसकी गला रेत कर हत्या की थी। थाना टूण्डला क्षेत्र मौहम्मदाबाद में विगत 18 जनवरी को शमशान के रास्ते पर एक युवक का गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को फेक दिया गया था। जिसकी शिनाख्त घटना के दूसरे दिन परिजनों ने जिला अस्पताल आकर थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव कुम्हारान निवासी राधेश्याम पुत्र स्व भगवानदास के रूप में की। घटना में पुलिस ने धारा 302 में अभियोग दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी थी। दो माह बाद पुलिस को उक्त घटना में उस समय सफलता मिली। जब मृतक के परिजनों ने उसकी साईकिल का अगला बम्पर (सरिया) एक व्यक्ति की साईकिल में लगा देखा। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त सरिया के जरिये से पुलिस ने साईकिल स्वामी मनीष पुत्र बंगाली निवासी फ्रैण्डस कालौनी गांव बन्ना को पुछताछ के लिए पुलिस ने पकड लिया। जिसके जरिये वीने उर्फ विनोद कबाडी को पकडते हुए मुख्य हत्यारोपी पप्पू पुत्र रामसनेही को पकड लिया। पुछताछ पर पप्पू ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या करना कबूल किया। हत्यारे ने पुलिस को बताया कि मृतक से उसकी अच्छी दोस्ती थी उसने एक हजार रूपये उधार मांगे थे। रूपये न देने पर उसको शराब पिला कर शमशान के रास्ते पर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उसकी साईकिल कबाडे में बेच दी। पुलिस ने कबाडे की दुकान से मृतक की साईकिल के कुछ अंश दो पहिये, हेण्डिल फ्रेम आदि बरामद कर लिये। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान अजय कुमार द्वारा जघन्य हत्या का सफल अनावरण करने वाली टीम को पांच हजार रूपये का नगद पुरस्कार देते हुए एक प्रशस्ति पत्र भी दिया। खुलाशा करने वाली टीम में एसएचओ टूण्डला अरूण कुमार सिंह, एसआई लोकेश सिंह भाटी, एसआई जगन्नाथ सिंह, कास्टेबिल अमित कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, प्रदीप कुमार, कर्मवीर सिंह, चालक राजेश्वर सिंह आदि लोग थे।