Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद

डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद

2017.03.21 02 ravijansaamna
तहसील दिवस भोगनीपुर में फरियाद सुनते डीएम, एसपी, सीडीओ व अन्य

अधिकारी कर्मचारी लोकप्रिय सरकार की स्वच्छता व श्रमदान मुहिम रफ्तार दे: डीएम कुमार रविकांत सिंह
मैं न गंदगी करूंगा न गंदगी करने दूंगा की स्वच्छता शपथ अधिकारी अपने अधीनस्थ तथा निकट के लोगों को दिलायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय तहसील दिवस जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में आयोजित किया गया। फरियादियों की फरियाद सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी उच्च अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली फरियादों के निस्तारण में कतई कोताई न बरतें। समस्याओं के निराकरण में मानवीय संवेदनाओं के साथ ही तहसील दिवस की गम्भीरता को समझें, किसी भी दशा में फरियादियों का शिकायत पत्र लम्बित न रहे। आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, सीएमओ डा0 अनीता सिंह, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर व सीओ सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किए जाने का प्रयास किया। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर आए प्रार्थनापत्रों पर यदि कोई जाॅंच आदि की जानी है तो उसके अवश्य करें यदि किसी भी प्रकरण में पुलिस बल की आवश्यकता है तो सम्बन्धित थाने की पुलिस को साथ ले लें। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे प्रदेश की लोकप्रिय नई सरकार की नीतियों एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयबद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करे कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश दिये कि वह अपने कार्यालय उसकी इई गिर्द अपने घर आदि जगह पर गंदगी न होने दे तथा साफ सफाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी शपथ ले कि मै न गंदगी करूंगा और न ही किसी को करने दूंगा। सबसे पहले मै स्वयं से परिवार से मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा आदि की स्वच्छता शपथ ले। जिलाधिकारी ने तहसील प्रांगड में रास्ते में कोई व्यक्ति समोसे खाकर कागज के दोने को रास्ते में फेक गया था उसको उठवाकर डस्टवीन में फिकवाने का निर्देश देकर सफाई अभियान की शुरूआत कर दी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी सफाई की आदत अपने घर, परिवार, कार्यालय, आस-पड़ोस मे प्रतिदिन डाले। उन्होने स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम जनपद, प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाने मे मदद करेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन की ओर बढ़ेगा। प्रदेश व देश की लोक प्रिय सरकार स्वच्छता विशेष ध्यान दे रही है अतः सभी कर्मचारी व अन्य जनपदवासी इस तरफ विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी को तहसील दिवस पर ग्राम शांहजहापुर एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी जमीन पर पिता जी का सही नाम अंकित नही है, हारामऊ गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि गांव में विद्युत लाइट है परन्तु उसके मजरे में नही है बड़ी संख्या में घर लाइट से वंचित है। ग्राम बिरवां के कई व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके गांव के राशन रिटेलर राशन कई महीने से नही दे रहा है पूछने पर भद्दी भद्दी गालियां देता है इस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिये कि वह जांच कर तत्काल कार्यवाही करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, सीडीओ केके गुप्ता, सीएमओ डा. अनीता, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, तहसीलदार एआर फारूखी आदि लोग उपस्थित रहे।