Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध वसूली में एक दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

अवैध वसूली में एक दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। सत्ता परिवर्तन का असर पुलिस विभाग में स्पष्ट नजर आने लगा है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने अवैध वसूली और लोगों से अभद्रता करने वाले एक दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले की जांच एसपी सिटी को दी है। होली के बाद फिरोजाबाद क्षेत्र के गांव चुल्हावली में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें यूपी 100 की गाड़ी मौके पर गई थी और दोनों पक्षों को गाड़ी में बिठाकर थाने लाने की बजाय बस स्टैंड में ले गई थी। जहां डरा धमकाकर दोनों पक्षों से 15-15 सौ रूपए वसूल किए गए थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने टूंडला थाने में की थी। दूसरा मामला फीरोजाबाद रोड स्थित ढ़ाबा संचालक का था। जहां ढ़ाबे के सामने खड़े ट्रक की शिकायत मिलने के आधार पर यूपी 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दो हजार रूपए वसूल किए गए थे। जहां पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक को डरा धमकाकर शिकायत न करने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में मामला प्रकाश में आ गया था। इस मामले में एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि अवैध वसूली और लोगों से अभद्रता करने के मामले में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, अरविंद यादव, राघव प्रसाद, शीलेन्द्र कुमार और नरेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। इनके द्वारा अवैध वसूली और अभद्रता करने की शिकायतें मिल रहीं थी। वहीं मामले की जांच एसपी सिटी संजीव वाजपेयी को सौंपी है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।