Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा साफ-सफाई कराने की मांग

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा साफ-सफाई कराने की मांग

2017.03.21 09 ravijansaamna
नगर आयुक्त से वार्ता करते अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा के पदाधिकारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा सुहागनगर क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। सेना कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त से क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले तत्वों पर भी समुचित कार्यवाही की मांग की। आज नगर आयुक्त को दिए एक शिकायती पत्र में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने क्षेत्र में व्याप्त गंदगी के ढेर और चोक नाले-नालियों को साफ कराने की मांग की। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर कूडा-करकट और गंदगी फैलाने वाले तत्वो ंपर समुचित कार्यवाही की मांग की। मांग करने वालों में पीके औझा, अम्बुज गोस्वामी, पंकज कुमार, दिलीप लालवानी, गौरव बंसल और नितिन जैन आदि शामिल थे।