Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने मालगाड़ी से उतार कर दो व्यक्तियों भेजा जिला अस्पताल

आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने मालगाड़ी से उतार कर दो व्यक्तियों भेजा जिला अस्पताल

मीरजापुर। आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त अभियान में मीरजापुर में मालगाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को उतारकर भोजन कराया फिर उन्हें जिला अस्पताल मे स्टेशन सुपरिटेंडेंट मीरजापुर द्वारा प्रदत्त मेमो कि दो व्यक्ति मालगाड़ी में बैठकर इलाहाबाद की तरफ से आ रहे हैं। इस सूचना पर जीआरपी थाना प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा व आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय के संयुक्त टीम द्वारा उक्त मालगाड़ी के मीरजापुर रेलवे स्टेशन रुकने पर दोनों व्यक्ति को उक्त ट्रेन से उतारा गया। पूछने पर एक नए अपना नाम छंगूरी यादव पुत्र सन्तोष यादव निवासी छोटी भेडा थाना अमरपुर जिला बाका भागलपुर (बिहार) तथा दूसरे ने अपना नाम गुड्डू यादव पुत्र विलास यादव निवासी भाई गावँ थाना गोरा डीह जिला भागलपुर (बिहार) बताया कि मैं आनन्द बिहार रेलवे स्टेशन नई दिल्ली पर ठेकेदार के अंडर में मजदूरी का काम करता हूं। अभी मैं अपने घर से 16 मार्च को आनन्द बिहार गया था तथा गुड्डू ने बताया कि वह 18 अप्रैल को आनन्द बिहार नई दिल्ली गया था और वह मजदूरी का काम करता था। आगे् बताया कुछ ही मजदूरी कर पाए थे कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन हो गया और हम लोग वही फस गए जो थोड़ा बहुत कमाए थे वह खाने पीने में खर्च हो गया और हम लोग दिनांक 17 अप्रैल 20 को सुबह 4 बजे आनंद बिहार से सब्जी ढ़ोने वाले से लिफ्ट मांगकर करीब 5 घंटे आगे आये फिर वहां से कुछ दूर पैदल चले और फिर कार वाले से लिफ्ट मांगकर आगे करीब 10 किमी आये। फिर वहा से पैदल चले फिर वहां से किसी तरह इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने बताया कि यह खाली मालगाड़ी मुगलसराय की तरफ जा रही हैं। इसलिए हम लोग घर जाने की चाहत में उक्त खाली मालगाड़ी में बैठ गए और आप लोगो ने मीरजापुर में उतार लिया। दोनों व्यक्तियो को हाथ मुह धुलवाकर उनको खाना खिलाया गया तथा आगे के लिए लाई बिस्कुट व रेवड़ी तथा कुछ आर्थिक सहायता भी की गई तथा कोरोना वायरस महामारी के सुरक्षा के दृष्टिगत उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से आरक्षी लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भेजा गया।