Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान सभा ने गांव गांव मनाया किसान सम्मान दिवस

किसान सभा ने गांव गांव मनाया किसान सम्मान दिवस

चकिया चन्दौली। अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा आज क्षेत्र के कई गांवों में जाकर किसानों के बीच किसान सम्मान दिवस मनाया गया। इस दौरान किसान सभा के जिला मंत्री लालचन्द सिंह एड० ने किसानों तथा कामगारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से सभी लोग बेहाल है, देश के विभिन्न हिस्सों में रोजी रोटी के चक्कर में खाने कमाने गये किसानों के परिजन किसी तरह अब गांवों को लौट रहे हैं। इस महामारी में सभी लोगों को अगर आवश्यक है तो वह दो जून की रोटी जिसके लिए किसान लगातार मेहनत कर रहे हैं और देश के अन्न भण्डारों को अपने मेहनत के बल पर भर रहे हैं। ऐसे में किसान पूज्यनीय है मैं उन किसानों को बार बार प्रणाम करता हूं जो विषम परिस्थितियों में फसलों को पैदा करता है और अमीर गरीब सबकी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। बताया गया कि किसान सभा क्षेत्र के पचवनियां, केराडीह, लालपुर, चकिया नगर सहित विभिन्न गांवों में जाकर शनिवार को किसान सम्मान सभा का आयोजन कर किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के पालन के तहत सभाएं की गयी तथा कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साबुन की पीस वितरण की गयी। लालपुर में हुई सभा के दौरान मुख्तार खान, काशी नाथ,श् याम जी, शिव,उदल, पप्पू,परमन्ती सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।