Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुआ में हारे रुपए न देने पर लगाया लूट का आरोप

जुआ में हारे रुपए न देने पर लगाया लूट का आरोप

पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराया राजीनामा
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। जुए में हारे रुपए न देने पर युवक ने अपने ही साथी पर लूट का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। जांच में मामला दूसरा ही निकला। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करा दिया। थाना क्षेत्र के गांव राजा का ताल निवासी गोमती और फीरोजाबाद निवासी शिवकुमार दोनों दोस्त हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को दोनों हाइवे किनारे बैठकर ताश खेल रहे थे। जिसमें गोमती 20 हजार रुपए हार गया। शिवकुमार ने जब रुपए मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। रुपयों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देखकर शिवकुमार ने लूट करने का आरोप लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर होते देख लोगों ने गोमती को पकड़ लिया। वहीं शिवकुमार ने भी पुलिस को लूट की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को राजा का ताल पुलिस चैकी ले गई। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर मामला दूसरा ही निकला। राजा का ताल चैकी प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। लूट की सूचना झूठी निकली। दोनों के बीच लेन देन का मामला था। शिवकुमार को 20 हजार दिलवाकर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करा दिया गया।