Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब तस्कर धरे, भारी मात्रा में शराब बरामद

शराब तस्कर धरे, भारी मात्रा में शराब बरामद

2017.03.27 09 ravijansaamna
पकड़े गये शराब तस्करों से जानकारी लेते एसएसपी

हरियाणा में बिक्री के लिए अधिकृत शराब की मैनपुरी में होनी थी सप्लाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना पुलिस द्वारा विगत रात्रि में अंग्रेजी शराब के दो तस्कारों सहित तीन लोगों को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित दबोच लिया। जिनके पास से लगभग 2000 लीटर शराब हरियाण मार्का पकडे जाने की पुलिस ने बात कही। जो कि जनपद मैनपुरी के किसी राजनेता के यहां दी जानी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जनपद में हरियाण से अवैध शराब लाकर सप्लाई की जा रही है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ सभी थानों को सूचना दी ।गत रात्रि में थाना मटसैना पुलिस ने विजय पुरा चैराहा पर चैकिंग के दौरान आयशर कैंटर नम्बर एचआर 38 एन .9631 को मुखबिर की सूचना पर पकड लिया। जिसमें दो लोग भी पकडे गये कैन्टर की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अग्रेजी अवैध शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस ने कैन्टर के आग चल रही एक महिन्द्रा गाड़ी को भी संदेह होने पर दौड़ कर पकड़ लिया। जिसमें भी एक चालक मिला जो कि उक्त पीछे आने वाले कैंटर को रास्ता बता रहा था। पूछताछ पर पता चला कि महिन्द्रा चालक शराब को करहल निवासी किसी रसूखदार नेता के यहां सप्लाई करना था। पकडे गये अभियुक्तों में जनपद आगरा के ताजगंज क्षेत्र बुडाना निवासी 37 वर्षीय अशोक पुत्र मलखानसिंह, फरीदाबाद के एल 224 गांधी कालौनी निवासी 20 वर्षीय हितेश कुमार पुत्र मदनगोपाल, हरियाण के फरीदाबाद एनआईटी एमडी निवासी नसीरउद्दीन पुत्र शेरखान बताया।  उक्त लोगों ने बताया कि हम लोग टोल टैक्स से गाड़ियों को लेकर आते है। जहां बताये गये टोल टैक्स के समीप खडा कर देते है। उक्त गाड़ियों को लाने-ले जाने का पांच हजार रूपया प्रतिदिन मिलता है।  पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्घित धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया। एसएसपी ने शराब तस्करों को पकडने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपए नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।