Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

एसडीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज सुबह एसडीएम सुखबीर सिंह ने तहसील कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंनें कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे कोई भी कर्मचारी पान वगुटखा खाकर कार्यालय में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यक्रम में प्रातः दस बजे बैठकर जनता की समस्याएं सुने एवं जनता का कार्य सम्पादित करे। कार्यालय में गन्दगी पाई गई तो सम्बंधित कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी व कर्मचारी खुद झाड़ू लगा कर स्वच्छता का सन्देश दें। अगर कोई भी मसाला व गुटखा खाकर कार्यालय आया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अजीत सिंह आर.के. सूर्यप्रकाश, कानूनगो आस्था पाण्डेय, राजकुमार दुबे, अनिल पाण्डेय, लेखपाल आर.आई. अमीन लिपिक आदि लोग मौजूद रहे।