Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम व क्षेत्राधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्थाओं को रखे दुरस्त: डीएम

एसडीएम व क्षेत्राधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्थाओं को रखे दुरस्त: डीएम

2017.03.30 02 ravijansaamnaरामनवमी, अम्बेडकर जयंती आदि पर्व व महापुरूषों की जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित व्यवस्थायें रखे दुरस्त: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने आगामी दिनों में कई धार्मिक त्योहार व महापुरुषों की जयंती रामनवमी, गुडफ्राइडे, ईस्टर, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती सहित मोहम्मद हजरतअली का जन्मदिन, चन्द्रशेखर जयन्ती, हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह का उर्स, महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयन्ती, महाबीर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है। इसको देखते हुए सभी एसडीएम व सीओ जनपद में भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखें। जिस प्रकार चेंटीचंद जयंती, होली का पर्व को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया गया उसी प्रकार अन्य पर्वो को भी मनाया जाये साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में अधिक वृद्धि हो इसके समुचित प्रयास किये जाये। पर्वो को हम सभी को मिलजुलकर एकता व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश संबंधित आधिकारियों को दिये। उन्होंने फरियादियों से कहा कि कोई समस्याओं का निराकरण नियमों के अधीन किया जायेगा। अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये है कि सरकारी कामकाज करने का पुराना ढर्रा बदले जो किसी भी दशा में बरर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश की लोकप्रिय नई सरकार की नीतियांे एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयबद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करे कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। सभी प्रकार का ध्रूमपान, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। किसी भी दशा में प्रतिबंधित कार्य न किये जाये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई पत्रावली पूरी तरह से साफ सुथरी रही। कार्यालय का सामान ठीक से व्यवस्थित रूप से रहे। अनावश्यक रूप से कर्मचारियों की कुर्सी के आगे खाली कुर्सी न हो। पत्रावलियों का रखरखाव और निस्तारण प्रक्रिया व्यवस्थित हो। शासकीय कार्यो को ईमानदारी, पादर्शीय, मेहनत व लगन के साथ ही कार्यो का निपटारा समयवद्ध गुणवत्ता व मानक के अनुरूप किया जाये। जिलाधिकारी ने आये अधिवक्ताओं से कहा कि वे न्यायालय में वादों का निपटारा करने में सहयोग दे तथा अधिक से अधिक वादों का निपटारा करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर कई विभागों से संबंधित फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र भी दिया।