Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम प्रधान पोलियो बूथ का करें उद्घाटन: सीडीओ

ग्राम प्रधान पोलियो बूथ का करें उद्घाटन: सीडीओ

2017.03.30 03 ravijansaamnaपोलियो अभियान को सफल बनाये साथ ही साफ सफाई स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करें: सीडीओ
2 से 7 अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान, माइक्रो प्लान के अनुरूप करें तैयारी
सघन पल्स पोलियो रविवार बूथ दिवस 2 अप्रैल को, कोई भी बच्चा दवा पीने से न छूटे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला पल्स पोलियों टास्क फोर्स के अधिकारियों को जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि 2 से 7 अप्रैल तक होने वाले पोलियो अभियान तथा रविवार सघन पल्स पोलियों बूथ दिवस 2 अप्रैल को शत् प्रतिशत सफलता की समुचित तैयारी के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि पल्स पोलियों टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लान के सभी बिन्दुओ पर गहन समीक्षा कर ली जाये। जहां कहीं कोई कमी हो उसे तत्काल पूरा कर लें। रविवार पोलियो बूथ दिवस 2 अप्रैल को 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाने के यथा संभव प्रयास किया जाये ताकि शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीटीएफ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विाकस अधिकारी केके गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि सभी विकास खण्डो के संवेदनशील बूथो पर विशेष ध्यान दे। कोई भी बच्चा दवा पीने से न छूटे। उन्होने सभी एसडीएम तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपनी देखरेख में पोलियो रविवार बूथ का उद्घाटन ग्राम प्रधान से करायें साथ ही साफ सफाई स्वच्छता के प्रति भी आमजन को जागरूक करें। इसके अलावा सभी ईट भट्ठो/एचआरजी संवेदनशील बूथो पर विशेष ध्यान दिया जाये। क्षेत्रीय निवासियों से सामंजस्य बनाकर शत्प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करें। पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत लक्षित बच्चे 284113़ तथा लक्षित घर 336476. को आच्छादित करना हैं। बूथ/ट्रांजिट बूथ 875, हाउस टू हाउस टीम 630, ट्रांजिट टीम 27, मोबाइल टीम 33, पर्यवेक्षक 192, बूथ बैक्सीनेटर 1750, हाउस टू हाउस वेक्सीनेटर 1260, वैक्सीन कैरियर आदि की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होने कहा कि एक्सआर व संवेदनशील क्षेत्रो पर विशेष ध्यान दे। गर्मी का मौसम शुरू होने के कारण कोल्ड चैन को बनाये रखा जाएं। समय से पहले किसी भी दशा में बूथ बन्द न हो। टीम भी पूरी तरह से एक्टिव रहे। झींझक, अमरौधा,डेरापुर, अकबरपुर मलासा सन्दलपुर, मैथा आदि एक्सआर पर विशेष ध्यान दे। बूथ दिवस प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ कर दिए जाएं जो सांय 4 बजे से पहले कतई बन्द न हों। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनीता सिंह ने भी समस्त एमओआईसी को आदि दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम ब्रजेश कुमार, सुरजीत सिंह, आरपी त्रिपाठी, सहित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. महेन्द्र जटारिया, एमओआईसी डा0 शिशिर पुरी, बीएसए शाहीन, डिप्टी डीएफओ मुकेश शर्मा, डीपीओ राकेश यादव सहित बिजली लोक निर्माण आदि विभाग के अभियंता आदि सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। समय बलवान है इस मौके पर सीएमओ तथा चिकित्सीय विभाग के स्टाफ द्वारा डीएम व सीडीओ को घड़ी भेंट स्वरूप दी।