⇒अपने नाती की बर्थ डे पार्टी में गई थी महिला
⇒रिटायर्ड स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक के घर लाखों की चोरी
⇒तीन ताले तीन लाकर तोड़ कर नगदी सहित जेवर ले गये
कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी गीता पाण्ड़े (76) पत्नी स्व. गंगाप्रसाद पाण्डे अपनी तीन बेटियों व एक बेटे की शादी करने के बाद अपने घर में अकेले रहती हैं। बेटा अभिषेक देहरादून में अपने परिवार के साथ रहकर वही प्राईवेट कम्पनी में जॉब करता है।
घटना की जानकारी करने पर गीता पाण्डे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पास में स्थित त्रिमूर्ति आपर्टमेंट रहने वाली बेटी के घर नाती के जन्मदिन के कार्यक्रम में गई हुई थी। लेटनाईट कार्यक्रम खत्म होने पर बच्चों के जबरदस्ती करने पर गीता वही रूक गई। शनिवार सुबह जब गीता अपने बेटी व नाती संग घर पहुंची तो उन्होंने मेनगेट का ताला टूटा देखा। घर में चोरी होने की आशंका पर घर के अन्दर चेक किया तो अंदर की स्थिति देख कर गीता के पैरो तले जमीन सरक गई। पूरा घर का सामान बिखरा पडा था। तीनो अलमारी के लाकर टूटे हुये थे। जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने मौका मुयायना कर आस पास पूछताछ कर वापस चली गई। गीता ने बताया कि लगभग 60हजार नगद व 50 से 60 हजार के पुराने जेवर व सिक्के चोरी हो गये है जो कि आज के हिसाब से लगभग डेढ से दो लाख की कीमत के हैं।