Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा कांग्रेस ने मनाया 60 वाॅ स्थापना दिवस

युवा कांग्रेस ने मनाया 60 वाॅ स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। रविवार को युवा कांग्रेस के 60वाॅ स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में झंडारोहण कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज हमारे नेता राहुल गांधी युवाओं को आगे बढ़ा कर देश को आगे बनाना चाहते हैं। क्योंकि उनकी सोच एक अच्छी सोच है। कांग्रेस पार्टी में किसी जाति धर्म नहीं एक अच्छी सोच में समानता को देखकर लोगों को जोड़ा जाता है। मुख्य वक्ता के रूप में महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा आज देश में बैठी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सरकार को युवाओं की चिंता नहीं है। आज पूरे देश में 30 करोड से अधिक युवा बेरोजगार हैं। लेकिन हमारी सरकार को कोई भी चिंता नहीं है। जो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द ही युवा कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस पार्टी युवाओं को साथ लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस दौरान मोहम्मद फहीम, यामीन मसूरी, इमरान कुरेशी, अंकित शर्मा, सेवा सैनी, कल्लू अंसारी, मोहन सविता, राकेश शंखवार, तनवीर फिरोजाबादी, मोहम्मद अशरफ, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।