Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रांति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद कर किया नमन

क्रांति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद कर किया नमन

शिकोहाबाद। रविवार को नगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शाहिद अली ने कार्यालय पर 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झंडा रोहणकर कर देश के अमर शहीद सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बिस्मिल्लाह खान आदि को याद कर नमन किया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ लेते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, मनोज, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, दाऊद खान, संजय यादव, जिलाध्यक्ष कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ यामीन, सुनील मथुरिया, वीरवती, कमरुद्दीन, राजेश कठेरिया, नदीम नवाबउद्दीन, नईम अब्दुल्ला, हृर्देश, विजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।