Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालोनी पर कब्जा करने के लिये सपा नेता ने युवती पर ढाया कहर

कालोनी पर कब्जा करने के लिये सपा नेता ने युवती पर ढाया कहर

कानपुरः अर्पण कश्यप। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली निवासी युवती को दबंगों ने रोड पर गिरा गिरा कर पीटा। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि दबंगों ने उसके बाल पकड़कर खींचते हुए चैकी तक ले गये और यह सब नजारा चैकी इंचार्ज के सामने घटित होता रहा।
आपको बताते चलें की कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके में रहने वाली चंदा देवी व बेटी खुशबू डूडा द्वारा प्राप्त कॉलोनी में किराये पर रहती हैं। मकान मालिक के मरने के बाद क्षेत्र के दबंग सपा नेता अनूप यादव अपने साथियो संग कॉलोनी पर जबरन कब्जा करना चाहता हैं। जिसके लिए दबंग अनूप अक्सर मां बेटी को मारता पीटता वह गंदी गंदी गालियां बकता हैं। यहां तक की युवती के कमरे में जबरन अपना ताला तक डाल रखा है। युवती ने बताया कि चैकी इंचार्ज व सिपाहियों की मिलीभगत से हमारे मकान पर जबरन कब्जा किया जा रहा है जिससे आजिज होकर मॉ बेटी ने अपने मकान में ताला डालकर अलग किराए पर रहने लगी पर कभी कभी अपने घर की सुरक्षा के लिहाज से अपने घर व गुमटी को देखने जाती हैं मॉ चंदा देवी का कहना है कि आज भी बेटी खुशबू अपने मकान व दुकान को देखने के लिए दबौली स्थित अपने घर को देखने गई हुई थी। जहां पंहुंचते ही दबंगों ने अपनी महिलाओं के साथ मिलकर मेरी बेटी खुशबू को मारा पीटा। जिससे उसके शरीर पर ऊपरी व अंदरूनी चोटें आई है। जिसकी शिकायत लेकर हम थाने गये तो उल्टा मेरी बेटी को ही चोरी के आरोप मे बैठा लिया। चंदा देवी का कहना है कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही यहां तक कि दबंगों ने पुलिस वालों से मिलकर हमें ही चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है जिसमें गोविंद नगर इंस्पेक्टर व दादा नगर चैकी इंचार्ज की मिली भगत से हमे फसांने की साजिश रची जा है। जिसकी शिकायत हमने एस पी साउथ आफिस मे भी की पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। यहॉ तक की पीडिता खुशबू का मेडिकल तक नही कराया गया है।