Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा थाना कोतवाली शहर एवं थाना अहरौरा के नवीन भवन का किया गया लोकार्पण

पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा थाना कोतवाली शहर एवं थाना अहरौरा के नवीन भवन का किया गया लोकार्पण

मीरजापुर। आज पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा समय लगभग 16.30 बजे थाना कोतवाली शहर के नवीन प्रशासनिक भवन व समय 18.00 बजे थाना अहरौरा के नव निर्मित अष्टकोणीय भवन का लोकार्पण विधिवत पूजन अर्चन के बाद नारियल फोड़कर किया गया। थाना कोतवाली शहर का नवीन भवन 219.65 लाख एवं थाना अहरौरा का अष्टकोणीय भवन 199.28 लाख के लागत से उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है, जिसमें आधुनिक थानाध्यक्ष कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय, बैरक, हवालात,मालखाना, स्नानागार, शौचालय भोजनालय आदि निर्मित है, पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा यह आशा व्यक्त किया गया कि इस भवन के हस्तगत होने से पुलिस कार्य में एवं पुलिस कर्मियों को निश्चित ही पहले से बेहतर सुविधायें प्राप्त होगी, उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी आपरेशन,क्षेत्राधिकारी लालगंज,थाना प्रभारी कोतवाली शहर सहित थाना कोतवाली शहर के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत शोसल डिस्टेसिंग व गाईड लाइन का पालन करते हुए थाना कोतवाली शहर व थाना अहरौरा के नवीन भवन का भव्य लोकार्पण हुआ।