⇒मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा
फिरोजाबाद। प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अब छह दिन बाजार खोलने की मांग की है।
मंगलवार को उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में कलैक्ट्रट पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने के लिए सौंपा है। जिसमें मांग करते हुए कहा कि अब पांच दिन की वजह बाजार को छह दिन खोला जाए। कोविड 19 महामारी को मिटाने के लिए आपके द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में किये गए कार्यों की देश व प्रदेश में प्रशंसा हो रही है। इसके लिए आप व आपकी सरकार बधाई के पात्र है। पिछले साढ़े चार माह में व्यापारिक गतिविधियाँ बंद होने के कारण व्यापारियों की स्थिति बिगड़ गयी है। उसका भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अभी प्रदेश की जनपदों में शनिवार और रविवार के बाजार बंदी का आदेश दिया गया है। यह सरकार एवं व्यापारी दोनों के हित में यह उचित नही है। सप्ताह में कम से कम छह दिन बाजार अवश्य खोल लेने चाहिए और एक दिन बंदी होनी चाहिए। ऐसा होने से सरकार को और ज्यादा राजस्व मिलेगा और व्यापारी एवं आम जनता खुश होगी। साथ ही कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंच्छ्ल के आव्हान पर आपसे निवेदन करते है कि यदि किसी बाजार के किसी मौहल्ले में किसी मकान में कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो केवल उसके अगल बगल के दो मकानों को ही सील किया जाए। उसके अलावा पूरा बाजार खुला रहना चाहिए। इससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियाँ जारी रह सकेगी। मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, महामंत्री हरीशंकर अग्रवाल, पारुल गुप्ता, शुभम राजपूत, संजय कुमार, दिनेश सिंह, धर्मवीर अरोरा, रामशंकर रावत, अमरीश गुप्ता, दुष्यंत यादव, नीरू अग्रवाल, शिवांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।