हरिद्वारः मदन यादव। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की द्वितीय पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धेय अटल को पुष्पांजलि अर्पित की।
डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी व्यक्ति नहीं एक विचार पुंज थे। मातृजीवन नहीं संस्कारों का पुंज थे अपनी बहु आयामी प्रतिभा के बल पर जहां काव्य जगत के मूर्धन्य कवियों की श्रेणी में थे ।वही राजनीति के युगपुरुष एवं असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत भी थे राष्ट्र सेवा , अद्भुत वाणी , जनसेवा के माध्यम से आमजन में एक विशिष्ट स्थान रखते थे। भारतीय राजनीति में जहां वह एक आजाद शत्रु के रूप में जाने जाते थे जहां एक और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की प्रशंसा करने से भी नहीं चूकते थे वही राष्ट्रहित के मुद्दों पर अपने समर्थकों को भी आड़े हाथों लेने में गुरेज नहीं करते थे। राजनीति में जिस तरह से उन्होंने शुचिता को बढ़ावा दिया वह अपने आप में एक मिसाल के रूप में कायम है जिसका जीता जागता उदाहरण लोकसभा में एक सांसद की संख्या की दृष्टि से कम होने के कारण खरीद-फरोख्त की राजनीति को बढ़ावा ना देकर सरकार का ना बनाना स्वीकार किया।
श्रद्धेय अटल जी के प्रयासों से जो 3 राज्यों का गठन हुआ उनमें से एक हमारा प्रदेश उत्तराखंड भी है। अटल जी को उत्तराखंड से सदैव लगाव रहा उत्तराखंड के विकास के लिए उन्होंने प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज दिया। इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में विशेष छूट दी यह अपने आप में श्रद्धये अटल जी के विशाल व्यक्तित्व एवं बड़ी सोच को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता श्रद्धये अटल जी के दिखाए गए मार्ग पर राष्ट्र और समाज हित में पार्टी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। आज के अवसर पर श्रद्धये अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर प्रदेश सहमीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मंत्री आशु चौधरी, संदीप कुमार, देवेश शर्मा, भूपेंद्र चैहान, देशराज आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।