Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने ध्वजारोहण कर किया शहीदों को नमन

सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने ध्वजारोहण कर किया शहीदों को नमन

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शिक्षण संस्थानों, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने 74 वाॅ स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर देश के शहीदों का नमन किया।
शनिवार को सुदिति ग्लोबल अकादमी में 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के डारेक्टर कुसुमवीर सिंह, प्राचार्य डा. निधि कुलश्रेष्ठ एवं डा. कमल कौशिक ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रबंधक किताब सिंह ने महापुरूषों के आदर्श पर चलने की बात कही। उप प्राचार्य ने महात्मा गांधी एवं क्रांतिकारियों के बारे में अवगत कराते हुए उनके महान आदर्श एवं समर्पण की भावना के विषय में बताया। प्राचार्य ने शिक्षकों को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस अवसर पर ई.राफेल, प्रकाश, सुयश, अंकित, विशाल, रोशनी, श्रुति, सेजल, आरती, गीता आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही। किड्स काॅर्नर सी.सैं. स्कूल में 74 वाॅ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण डा. केसी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। वहीं राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। प्राचार्या रूपाली भटनागर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभमानाऐं दी। प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में प्रबंधक मुकुल सरन भटनागर, कुसुम भटनागर सीईओ विख्यात भटनागर आदि मौजूद रहे। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए एकता व शान्ति का प्रतिक ध्वजारोहण किया। उच्च-शिक्षा निदेशालय से प्रेषित सन्देश पाठ समाजशास्त्र की अध्यक्षा डा. प्रेमलता द्वारा पढ़ा गया। हिन्दी विभाग की प्रवक्ता डा. अंजू गोयल ने वीर जवानों को श्रृद्धांजली देते हुए स्वरचित काव्य पाठ किया। इस दौरान डा. रूमा चटर्जी, डा. स्नेहलता शर्मा, ऋषि कुमार, डा. माधवी सिंह आदि शिक्षिकाऐं मौजूद रही। वहीं राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पंडित हृदेश शर्मा के आवास कार्यालय पर ध्वजारोहण कर शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन किया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अनूप कृष्ण राजोरिया, प्रदेश सचिव विपिन शर्मा, नगर महासचिव दीपक गर्ग, आकाश सिंह, राहुल, अतुल, अनिल, हर्ष आदि मौजूद रहे। जन कल्याण विकास समिति द्वारा सुहाग नगर में ध्वजारोपण कर अमर शहीदों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चक्रवर्ती, जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, बहादुर सिंह चक रोहित यादव, गौरव वर्मा, वरुण यादव, द्वारका प्रसाद, मोहम्मद सोहेल, राजू जाट, विनोद कुमार, अनुभव कुमार आदि मौजूद रहे। भारतीय जैन मंच (हिन्द ग्रुप) व राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा संयुक्त रूप से भारत का 74वां स्वतन्त्रता दिवस चन्दप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, दीपक कुशवाहा, अर्पित जैन, अनुराग शर्मा, विपिन कुमार, योगेंद्र सिंह, राहुल शंखवार, सौरभ राठौर, विशाल, सौरभ जैन, प्रधुम्न जैन, आशी जैन, श्रष्टि जैन, कंचन गुप्ता, पारस जैन, अंकुश जैन, मंजू जैन, हिमांशी जैन, विनय जैन, राजीव जैन(कुक्कू), दीपक जैन आदि मौजूद रहे। फिरोजाबाद टहल कमेटी के द्वारा रैपुरा रोड फूलन वाली बगिया के सामने अमरनाथ बैंिगल्स वालों की बगीची में स्वतंत्रता दिवस 74 वीं वर्षगाँठ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। ध्वजारोहण टहल कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, प्रह्लाद कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, अशोक बंसल, योगेश बंसल, अशोक अग्रवल उर्फ पत्थर, जुगनू अग्रवाल(सर्राफ), राकेश अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, आदेश जैन, सुरेश कुमार, अरविंद जिंदल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय जैन ने की। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के योद्धाओं को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत मधुर संगीत पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि युवा जागृति ही भारत में जन जागृति लाएगी। खुशी बहन ने कहा कि युवा ही धरती पर स्वर्ग ला सकता है। बशर्ते उन्हें खुद में श्रेष्ठ परिवर्तन लाना होगा। नृत्य प्रस्तुत करने वालों में प्रतीक्षा, प्रियांशी आर्थिक, नैतिक, जतिन, सुहानी तथा रिस्क आदि बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम में इनाम सिंह, राकेश गोयल, धुर्व कुमार, राजपाल भाई, गौरव गर्ग, दिनेश उपाध्याय, रति राम आदि मौजूद रहे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार कार्यालय पर झंडारोहण कर स्वन्त्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर संदीप तिवारी ने कहा कि आज के दिन हम सभी देशवासियों को भारत को आजादी दिलवाने वाले प्रत्येक उस नागरिक को नमन करना चाहिए। जिसकी वजह से आज हम लोग आजादी में साँस ले रहे हैं। इस अवसर पर मनोज भटेले, कमलेश जैन, दुष्यन्त धनगर, प्रतीक चतुर्वेदी, रामकुमार रावत, विपिन चैहान, रोहित यादव आदि मौजूद रहे। वहीं सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह उर्फ डीपी यादव ने दबरई स्थित सपा कार्यालय पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रजा दिवस मनाया। इस दौरान प्रवक्ता प्रेम यादव, गुलाब सिंह प्रधान, डा. पीएस यादव, डा. दिलीप यादव एमएलसी, शिव प्रताप यादव, भोजराज सिंह यादव, खालिद नसीर, देवेन्द्र गुर्जर, केवी यादव, कमलेश यादव, महाराज सिंह धनगर, राजकुमार राठौर, नीरज यादव आदि मौजूद रहे। वहीं सुहागनगर स्थित मोदी मिशन कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दीपक चैहान ध्वजारोहण किया। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष मोहन सिंह चैहान, आलोक अग्रवाल, जोर सिंह सिकरवार, जितेन्द्र जादौन, देवेन्द्र चैहान, शिवकुमार भटनागर, देवेन्द्र सविता, अमित गुप्ता, रामप्रकाश शंखवार, रघुवर दयाल वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं शिकोहाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। थाना परिसर में सीओ इंदु प्रभा सिंह, नगर पालिका मे ईओ अवधेश कुमार व पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने झंडारोहण कर शहीदों को याद किया। वहीं मांडई स्थित संत जनू बाबा स्मारक कालेज मे ध्वजारोहण डायरेक्टर डा रामकैलाश यादव, एलएन कालेज नगला पोहपी में सचिव अरविन्द यादव ने, जेएस ग्रुप में डा. सुकेश यादव ने, ओम डिग्री कालेज में प्रबन्धक यतेन्द्र यादव ने, एके डिग्री काॅलेज मे प्राचार्य जीके गुप्ता ने, एफएस कालेज में डा दिलीप यादव ने, शांन्तिदेवी आहुजा गल्र्स कालेज मे ईशा आहूजा ने, ओमवीर सिंह सियाराम महाविद्यालय अरांव में प्रबन्धक डा विनोद यादव व अजय यादव ने, रघुवर महाविद्यालय मे प्रबन्धक सुभाष यादव ने, श्रीकृष्ण कालेज में राहुल यादव ने, श्रीदेवी महाविद्यालय ककरारा, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर डा. रजनी यादव ने, बीडीएम काॅलेज व महाविद्यालय में प्रबन्धक चैयरमैन मुमताज बेगम व डा नीता सक्सैना ने, एसीएमटी कालेज में योगेश यादव ने, यंग स्कोलर्स एकेडमी मे निदेशक डा संजीव आहूजा, डीआर इण्टर कालेज में ओमप्रकाश व दरमन ंिसह, डीसेन्ट पब्लिक स्कूल में प्रियबृत व मंयक ने, रामास पब्लिक स्कूल मंे आरपी यादव ने, ब्लूमिंग बड्स स्कूल में डायरेक्टर राज पचैरी, नवजागृति पब्लिक स्कूल डायरेक्टर आत्रेयी पालीवाल, मदरसा तालीमुन्नवी कादरिया कादरी एकेडमी, मधु माहेश्वरी बालिका विद्या मन्दिर में रेखा गुप्ता, इन्दु काॅलेज आईटीआई में प्रबन्धक देवेन्द्र यादव ने, संयुक्त चिकित्सालय में सीएमएस डॉ. श्याम मोहन गुप्ता ने, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक एवं न्यू गार्डेनिया पब्लिक स्कूल में जयवीर सिंह तोमर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।