कानपुर देहात। जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना महामारी के चलते चिकित्सकों आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते रोकथाम स्वास्थ्य सेवायें सभी प्रकार से संचालित हो इसके लिए सारी व्यवस्थायें सुदृढ़ कर लें, कहीं किसी प्रकार से लापरवाही न की जाये। जनपद के केन्द्रीय विद्यालय में संचालित एल 1 अस्पताल में कोरोना मरीजों को समय से भोजन, काढ़ा, नास्ता आदि दें तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मरीजों को योगा कराया जाये तथा नींबू पानी, गर्म पानी भी दिया जाये। उन्होंने कहा कि मास्क, ग्लब्स,, पीपीई किट, सैनेटाइजर आदि सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे तथा चिकित्सकों आदि को उपलब्ध कराते रहे कहीं किसी भी प्रकार से लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के चलते शीघ्र ही कोविड एल 2 अस्पताल प्रारंभ कराया जाये इसके लिए सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ले तथा प्रोटोकाल का अच्छे से पालन किया जाये। सभी लोग मास्क कपड़े के लगायें तथा चिकित्सक जो कोविड अस्पताल में हैं वह एन 95 मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन कराया जाये। जनपद में जो कन्टेनमेंट जोन संचालित हैं उसमें पूरी तरह से शासन के प्रोटोकाल का पालन कराया जाये वहां पर सही प्रकार से सैनेटाइजेशन कराने का कार्य कराया जाये तथा कन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करायी जाये व शत प्रतिशत सैम्पलिंग हो। नगरीय क्षेत्र में नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित हो तथा कोविड हेल्प डेस्क में सभी कर्मचारियों, अधिकारियों आदि का थर्मोस्कैनिंग व पल्स अर्थोमीटर से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। खाँसी व बुखार आदि पाये जाने पर एनटीजेन व आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में भी कोविड हेल्प डेस्क संचालित रहे तथा वहां भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये संदिग्ध पाये जाने पर कोरोना जांच करायी जाये तथा साफ सफाई पर ध्यान दिया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रागढ़ में सैनेटाइजेशन करने वाली मशीन का अवलोकन किया तथा कहा कि सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिडकाव जनपद में अच्छे से कराया जाये तथा कहीं किसी भी प्रकार से लापरवाही न की जाये तथा मानक के अनुसार पानी को मिलाया जाये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, जीएम डीआईसी चन्द्र भान सिंह आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।