Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शरत खेमका पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग की

शरत खेमका पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग की

कानपुर/लखनऊ। 15 अगस्त 2020 को कानपुर के गंगा बैराज तिराहा पर शुद्ध प्लस पान मसाला के शरत खेमका द्वारा लग्जरी कार से स्टंटबाजी मामले में पुलिस की कार्यवाही को एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने अपर्याप्त बताया है।
डीजीपी यूपी एचसी अवस्थी को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि घटना से संबंधित वीडियो से स्पष्ट है कि मौके पर फोन नंबर 9454403742 थाना नवाबगंज लिखी पुलिस की जीप सहित पुलिस दल मौजूद था जिसके सिपाही पूरी तरह चुप थे। अतः इन पुलिसवालों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने के संबंध में उन पर कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि इस आपराधिक घटना में शरत खेतान अकेले नहीं था बल्कि उसके कई सारे लोग भी सहयोग कर रहे थे, जिनकी संख्या 5 से अधिक थी. अतः इस मामले में धारा 143 तथा 149 आईपीसी की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। साथ ही धारा 290 (लोक न्यूसेंस का दंड), 504 (सार्वजनिक अपमान) तथा 506 (आपराधिक अभित्रास) भी जोड़ा जाना चाहिए।
नूतन ने इसके साथ ही शरत खेमका पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की भी मांग की है।