Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोहर्रम के त्योहार पर इस बार नहीं निकलेगा जुलूस

मोहर्रम के त्योहार पर इस बार नहीं निकलेगा जुलूस

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। थाना मूलगंज परिसर में मोहर्रम के त्योहार को मनाने के सम्बन्ध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एडीएम सिटी व एसपी पूर्वी के साथ बैठक की। इस मौके पर एसपी पूर्वी ने कहा कि इस बार मोहर्रम में पैकियों के जुलूस नहीं निकाले जाएंगे क्योंकि कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि जो भी आदेश जारी हुए है वो पहले ही थाना मूलगंज प्रभारी प्रदीप कुमार यादव बता चुके हैं उसका हम सब लोग पूरी तरह पालन करेंगे। कोरोना का प्रसार रोकने के लिये जो भी ऐतिहाती कदम उठाये जा रहे हैं उनका भरपूर सहयोग करेंगे।