Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खनन में प्रयोग होने वाले वाहनों में माइन टैंग लगवाने का निर्देश

खनन में प्रयोग होने वाले वाहनों में माइन टैंग लगवाने का निर्देश

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के तत्वाधान में बालू, मौरम, गिट्टी आदि में प्रयोग करने वाले वाहनों में माइन टैग पंजीकरण किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह योजना शासन की पारदर्शिता हेतु चलायी जा रही है इसके द्वारा वाहनों में माइन टैक लगवाना आवश्यक है। बिना रजिस्टेªशनध्माइन टैंक के खनिज के वाहन परिवहन नही कर पायेंगे। पकडे़ जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा। वाहन स्वामियों के सुविधा हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा खनन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में कैम्प लगवा कर वाहनों में टैग लगवायें जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते कपडे का मास्क अवश्य लगायें तथा दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, खान निरीक्षक केवी सिंह, सीईओ यूपी डेस्को विवेक गुप्ता सहित खनन पट्टा धारक, भण्डारण धारक, ट्रान्सपोर्टस, वाहन स्वामी आदि उपस्थित रहे।