Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला के गले से अपाचे सवार बदमाशों ने चैन तोडी

महिला के गले से अपाचे सवार बदमाशों ने चैन तोडी

फिरोजाबाद। दिन दहाडे थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड यूनाइटेड बैक के समीप से महिला के गले से चैन छीन अपाचे बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया।
बताते चले कि अपाधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। दिनदहाडे अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। विगत कुछ दिन पूर्व एक सर्राफा व्यापारी को उसके मौसेरे भाई ने आग लगाकर जला दिया था। शुक्रवार (आज) फिर थाना क्षेत्र जलेसर रोड से लोहिया नगर निवासी मंजू दुबे पत्नी मुरारी के गले से अपाचे सवार बदमाश सोने की चैन तोड ले गये। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस आस-पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर से सरस्वती नगर किसी रिस्तेदार के घर जा रही थी।