Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने दबोचा

फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने दबोचा

शिकोहाबाद। फर्जी टिकट की रोकथाम करने के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) सजग हो गई है। उन्होंने फर्जी टिकट बनाने वाले लोगों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आरपीएफ ने गुरुवार देर शाम को फर्जी यूजर आईडी बनाकर रेलवे की टिकट बुकिंग कर लोगों को बेचने वाले दो व्यक्तियों को दबोचा है। पकड़ा गये दोनों आरोपी जनपद मैनपुरी के निवासी है।
आरपीएफ को पिछले कई दिनों से मैनपुरी जनपद के भोगांव घंटा घर के समीप व मैनपुरी करहल रोड पर स्थित श्रीकृष्ण मोबाइल शॉप नामक दुकान पर फर्जी तरीके से टिकट बनाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर कमांडर द्वारा गठित की गई टीम में शिकोहाबाद आरपीएफ कमांडर केबी शुक्ला, टूंडला के निरीक्षक प्रभात चैधरी, सहायक उपनिरीक्षक राजाराम मीणा, प्रधान आरक्षक अजय पाल सिंह मीणा, आरक्षक नरेश कुमार व रेलवे सुरक्षा बल के आमोद कुमार, छत्रपाल सिंह, प्रवीण द्वारा गुरुवार देर शाम छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नीरज कुमार पुत्र रामप्रकाश शाक्य निवासी चैधरी मौहल्ला भोगांव जिसके पास से तीन आइडी फर्जी, तीन ई टिकट, लैपटॉप व मोबाइल, प्रिंटर तथा पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह तोमर निवासी राधारमनपुर, जिम गली मैनपुरी के पास से एक फर्जी आईडी, कम्प्यूटर, पिं्रटर मोबाइल के साथ ई टिकट बनाकर लोगों को बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरपीएफ कमांडर केबी शुक्ला ने बताया कि बुक कराई गई टिकट को 200 से 300 रुपये से अधिक में बेचने का कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से टिकट बनाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल दोनों आरोपियों को एसीजेएम रेलवे अलीगढ़ के समक्ष अग्रिम कार्यवाही के लिए पेश किया जाएगा।