कानपुर देहात। एल-1 हास्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय, माती कानपुर देहात में भर्ती कोविड-1 मरीजों से दिनांक 22 अगस्त 2020 को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र कानपुर देहात एवं कन्ट्रोल रूम की सह प्रभारी दीपाली भार्गव द्वारा वार्ता की गयी एवं फीड बैक लिया गया। वहीं जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा आज दिनांक 22 अगस्त 2020 को अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे व रूरा कस्बे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बिना मास्क लगाये मिले व्यक्तियों व जिन व्यक्तियों का मास्क गंदा दिखायी दिया उनको मास्क का वितरण किया गया तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किये जाने हेतु प्रेरित व जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अकबरपुर स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कान्हा गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। गौशाला में पशुओं को चारा दिया जा रहा है तथा अटेन्डेन्ट उपस्थित पाया गया। कान्हा गौशाला की व्यवस्थाओं को देखते हुए अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अकबरपुर अटेन्डेन्ट को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय एन्टीजेन व आरटीपीसीआर किट के द्वारा टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित टीम एवं उप जिलाधिकारी डेरापुर का सैम्पलिंग का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त किये जाने हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देशित किया गया। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार आरटीपीसीआर 614 (शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 540) व एन्टीजेन 2125 (शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 1500) का कुल सैम्पलिंग कार्य विभिन्न टीमों द्वारा किया गया।