कानपुर देहात। कोविड-19(कोरोना) महामारी की समस्या के दृष्टिगत शासन द्वारा माह अप्रैल, मई व जून 2020 में दिहाड़ी मजदूर, मनरेगा जाॅब कार्डधारक, पंजीकृत श्रमिकों को 03 माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया, जिला पूर्ति कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा निम्नानुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि माह अप्रैल में निःशुल्क वितरित कुल वार्डो की संख्या 95836, निःशुल्क वितरण खाद्यान्न की मात्रा गेहू 15280.74 तथा चावल 11021.86 इसी प्रकार मई 2020 में 90693, गेहू 15192.09, चावल 10678.26, जून 2020 में 90247 वार्डो में गेंहू 14777.64, चावल 10678.26 किया गया है।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत समस्त प्रचलित कार्डों पर प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल एवं 01 किग्रा0 चना वितरण कराया गया है, जो माह अप्रैल में कुल वार्डो की संख्या 307216 में निःशुल्क वितरण खाद्यान्न की मात्रा गेंहू 0, चावल 60499.45, चना 309.251 है। इसी प्रकार मई में 311625 वार्डो में गेहू 0, चावल 61700.45, चना 311.625, जून में 312485 वार्डो में गेहू 0, चावल 61478.85, चना 307.122 वितरित किया गया है। इसी प्रकार जुलाई 2020 में 312130 वार्डो में गेंहू 37369.46, चावल 24986.30 तथा चना 0 वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि माह अगस्त 2020 में 21 अगस्त 2020 से प्रत्येक कार्ड पर प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल एवं 01 किग्रा0 चना वितरण कराया जा रहा है। इसी प्रकार गैर जनपदों से आये हुये प्रवासी / अवरूद्ध मजदूरों का चिन्हांकन कराया गया गया, जनपद में 1251 राशनकार्डों का चिन्हांकन कर उक्त राशनकार्डों पर माह मई, जून व जुलाई 2020 में प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल एवं 01 किग्रा0 चना निःशुल्क वितरण कराया गया है। उक्त कार्डों पर माह अगस्त 2020 में भी वितरण कराया जा रहा हैं।
शासन के निर्देश के क्रम में इसी मध्य राशनकार्ड से वंचित पात्र परिवारों का चिन्हांकन कराया गया और उन्हें तत्परता से राशनकार्ड जारी कराते हुयें खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। जनपद में लाॅकडाउन की अवधि में 15346 नये राशनकार्ड जारी किये गये।
उपभोक्ताओं को नियमानुसार आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सतत् जांच करते हुये प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी, लाॅकडाउन की अवधि में 06 उचित दर विक्रेतााओं पर वितरण में अनियमितताएं पाये जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करायी गयी तथा 07 उचित दर दुकानों का अनुबन्ध पत्र निरस्त किया गया एवं 97,000 रू0 प्रतिभूति की धनराशि शासन के पक्ष में जब्त की गयी।
Home » मुख्य समाचार » डीएसओ ने कोविड-19 कोरोना महामारी के दृष्टिगत निःशुल्क राशन वितरण कराये जाने की दी जानकारी