Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक तरफा कार्यवाही विद्युत संविदा मजदूर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा – मन्नान खां

एक तरफा कार्यवाही विद्युत संविदा मजदूर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा – मन्नान खां

मीरजापुर। अधिशासी अभियंता के विरुद्ध संविदा कर्मियों ने मोर्चा खोला जिसके तहत आज शनिवार को विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, की एक सभा लेबर कॉलोनी के प्रांगण में आयोजित की गई।जिसमे चर्चा के दौरान संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त बाहुबली अधिशासी अभियंता चन्द्रेश उपाध्याय द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की जांच हेतु प्रबंध निदेशक,पूर्वांचल डिस्काम, वाराणसी ने अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय के किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए विजिलेंस की टीम गठित की है। एवं संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रेश राय एवं पूर्वांचल कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश राय के विरुद्ध किये गए एकतरफा कार्यवाही की घोर निंदा किया एवं संगठन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक से मिलकर अपना विरोध प्रबंध निदेशक,पूर्वांचल डिस्काम, वाराणसी के समक्ष जताया एवं निलबंन वापस लेने की माँग किया गया।अन्यथा की स्थित में संगठन बाध्य होकर पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश में शान्ति पूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए इस मजदूर विरोधी कार्यवाही पर संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्वांचल अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सैयद सरफराज अली द्वारा यह बताया गया कि निरंतर मजदूरों की समस्याओं को लेकर संगठन का यह कर्तव्यध्दायित्व होता है कि वह मजदूरोंध्कर्मचारियों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखे। परंतु अधिकारियों द्वारा बार-बार निरंतर हर मांगों को अनसुना कर शोषण का कार्य किया जाता रहा है। इसी के चलते समस्याओं के निराकरण हेतु किसी भी अधिकारी के समक्ष समस्याओं को रखने पर उनके द्वारा इस प्रकार का कृत्य कर संगठन को आघात पहुंचाया जाने का प्रयाश किया गया है। एवं अधिकारियों द्वारा श्रमिकों के शोषण में एवं मानसिक प्रताड़ना में सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। जिस कारण संगठन मजबूर होकर के यदि एकतरफा कार्रवाई इसी प्रकार से होती रही तो पूर्वांचल ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्यता हो जाएगी।।मजदूर ध्संविदा श्रमिक इस प्रकार का उत्पीड़न बर्दास्त नही करेगा। यह जानकारी जोन अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन के अध्यक्ष मन्नान खां ने दिया