Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों के हित में कांग्रेसियों ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञाप

किसानों के हित में कांग्रेसियों ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञाप

सासनी। ब्लाक कांगे्रस कमेटी सासनी के बैनरतले कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम ब्लाक अध्यक्ष धीरेष दीक्षित के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि समूचे उत्तर प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत है, यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई है जब धान के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है, अगर धान की फसल के लिए जल्द यूरिया न मिला तो धान की फसल चैपट हो जाएगी। सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए। ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीणों के लिए रूदायन रोड पर बनाया गया आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय जो कभी 25 शैय्या का सुसज्जित हुआ करता था, आज जीर्णषीर्ण स्थिति में पड़ा है। यहां शराब और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। इससे यहां आने वाले मरीज काफी भयभीत है। इस चिकित्सालय की मरम्मत कराकर सौंदर्यीकरण कराया जाए। इसके अलावा नगर पंचायत की जलापूर्ति दयनीय है, जगह-जगह टूटी पाइप लाइन के कारण पीने का पानी दूषित है। कृषि उत्पादन मंडी समिति में जलभराव के कारण बीमारी के साथ विषैले कीटाणुओं का भी यहां अपने वाले किसानों और आढतियों को भय बना रहता है। ज्ञापन में कहा है कि किसान जहां अन्नदाता है और कोरोना वायरस लाॅक डाउन के समय बिजली के बिलों में हुई वृद्धि के कारण किसान की कमर टूट गई है। किसानों को बिल माफ कर उन्हें राहत दी जाए। ज्ञापन देने वालों में जीवन किशोर लवानियां, केएल शर्मा, पूर्णचंद्र वाष्र्णेय, सुरेश मल्ल, मुन्नालाल शर्मा, करोड़ीलाल शर्मा, वीरेन्द्र जैन, मुहम्मद कासिम, गिरीश चंद्र वाषर्णेय, जय शंकर पाराशर, अविनाश पचैरी, अनुज संत, हरीकिशन दीक्षित, आदि मौजूद थे।