Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री राधाष्टमी पर कराए छप्पन भोग दर्शन

श्री राधाष्टमी पर कराए छप्पन भोग दर्शन

सासनी। कोरोना वायरस को लेकर कस्बा में श्री राधारानी मंदिर परिषर में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। महिला हरि संकीर्तनमंडल की पदाधिकारियों ने घर में रहकर ही श्री राधारानी के भजन कीर्तन आदि से पूजा अर्चना की। श्री राधाष्टमी को मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस के साथ छप्पन भोग फूल बंगला दर्शन का आयोजन किया गया। पूर्व चेयरमैन एवं महिला हरि संकीर्तन मंडल की चित्रा वाष्र्णेय ने बताया कि श्री राधाष्टमी का कार्यक्रम गत कई वर्षों से श्री राधारानी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं। मगर कोरोना वायरस के चलते मंदिर परिसर में कोई कार्यक्रम नहीं किया गया हैं। सभी महिलाओं ने श्री राधारानी का भजन और कीर्तन अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना की और कोरोना वायरस की समूल समाप्ति की प्रार्थना की। जिससे देश और विश्व इस महामारी से निजात पा सके। श्री राधाष्टमी के दिन मंदिर परिसर में फूल बंगला और छप्पन भोग दर्षन का अयोजन सोशल डिस्टेंस तथा सेनेटाईजिंग के साथ किया गया। बाद में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान श्रीमती संगीता, सविता, साधना, कमलेश वाष्र्णेय, मधु अग्रवाल, सुनीता, गुड्डो, पूनम, ममता, स्नेह, आदि मौजूद रहीं।