फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में सदर तहसील में यूरिया की किल्लत को देखते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है। जिसमें किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि आज भाजपा सरकार में आम जनता से लेकर देश का किसान परेशान है। सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खाद का सही प्रकार से वितरण नहीं किया जा रहा है। खाद को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं हैं। लेकिन बीजेपी सरकार सेल्फी खींचने में मस्त है। महानगर उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। भाजपा ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे तथा सपने दिखाकर जनता को गुमराह किया है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी, नुरुलहुदा लाला राईन गांधी, प्रतीक चतुर्वेदी, वकार खालिक आदि मौजूद रहे। वहीं शिकोहाबाद में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़ के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा है कि शासन द्वारा सहकारी समितियों को खाद का सही प्रकार से वितरण नहीं किया जा रहा। जिससे खाद की त्राहि-त्राहि मची हुई है। किसान खाद पाने के लिए परेशान है। धान की बुवाई का समय है। उन्होंने राज्यपाल महोदय से किसानों को जल्द से खाद्य उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती शशि शर्मा पीसी सदस्य, आशीष तिवारी, अशोक यादव एडवोकेट, श्याम बाबू एडवोकेट, चंद्रकांत यादव, शाहिद अली, सुशील मथुरिया, दाऊद खान, नईम अब्दुल्ला, रामसेवक वैद्य, विवेक चड्ढा, विजय चतुर्वेदी, वीरमति, वीरेंद्र, अवनीश, शानू अंसारी आदि मौजूद रहे।