मीरजापुर। नगर सहित विंध्याचल क्षेत्र में दुकान खोलने के नए नियम सुबह 9ः00 बजे से लेकर रात 9ः00 बजे तक जिला प्रशासन का नया फरमान आते ही विंध्याचल के दुकानदारों के लिए फजीहत बन गया। मां विंध्यवासिनी का मंदिर प्रातः काल 5ः00 बजे खुल जाता है जिसके कारण श्रद्धालु भक्तगण दर्शन करने के लिए मंदिर की तरफ रुख कर देते हैं वही दुकान खोलने का समय 9ः00 बजे सुबह होने के कारण श्रद्धालुओं को माता के प्रसाद चढ़ाने के लिए 9ः00 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा आज विंध्याचल में बहुत से दुकानदार सुबह ही दुकान खोल कर बैठ गए थे उन्हें पुलिस के जवान डांट और फटकार के बंद कराया और हिदायत दिया 9ः00 बजे से पहले दुकान नहीं खुलने चाहिए। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है पहले के नियम ही सही थे इस तरह से कोई भी दुकानदार कुछ कमाई नहीं कर पाएगा क्योंकि यात्री मंदिर खुलने के बाद ही दर्शन पूजा करना शुरू कर देते हैं दुकानदारों का कहना है जिला प्रशासन द्वारा इस समस्या पर जरूर ध्यान देंने की आवश्यकता है।