मीरजापुर। कल दिनांक 26.8.2020 को समय 20ः00 बजे के करीब थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत छोटा मीरजापुर निवासिनी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी सुमेंदर उर्फ सीपू उम्र 24 वर्ष खाना बनाते समय झुलस गई परिजनों द्वारा इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर लाया गया जहां इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की गई, मृतका की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं पुत्री लाडो 3 वर्ष व प्रियांशु 2 वर्ष। मृतका के मायके वाले मौके पर मौजूद हैं।