Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने लगाई फांसी, मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने लगाई फांसी, मौत

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस-दो में आज सुबह नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी करने पर पता चला कि अमित कुशवाह पत्नी कमला मृतका कोमल, भाई राज वह बहन छोटी के साथ जरौली फेस दो में रहते हैं। आत्महत्या करने वाली युवती के पिता पेशे से प्लंबर का काम करते है। उसकी मां फैक्ट्री में काम करती है। भाई राज साइकिल की फैक्ट्री में काम करता है घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। बहन छोटी मां को फैक्ट्री में टिफिन देने गई हुई थी जिसका मौका पाकर युवती कोमल ने घर में पड़े टट्टर में लगे बांस में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वापस आने पर छोटी ने बहन कोमल को फंदे से लटका देख शोर मचाया जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। वही बहन छोटी ने बक्शे पर चढ़कर दुपट्टे को चाकू से काटकर बहन को नीचे गिराया। मौके पर मौजूद आसपास के लोग युवती को अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरो ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। वही युवती द्वारा आत्महत्या करने का कारण संदिग्ध प्रतीत होने से पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की।