Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धांधली का विरोध करने पर प्रधानपति ने बनाई अधूरी सड़क

धांधली का विरोध करने पर प्रधानपति ने बनाई अधूरी सड़क

⇒मानकों की शिकायत करने पर तीन महीने से मिट्टी डालकर छोड़ दिया
⇒कीचड़ और फिसलन से स्थानीय लोगों की जान पर बनी
⇒प्रधान की दबंगईः कहते हैं जब बननी होगी बन जाएगी सड़क, हम नहीं जानते
⇒यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ती है लिंक रोड, आए दिन गिरकर चुटहिल होते हैं लोग!
आगराः पंकज कुमार सिंह। जनपद थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा बड़ी पानी की टंकी के ठीक सामने यमुना एक्सप्रेस-वे के पास एक लिंक रोड बेहद बुरी हालात में है। इस रोड के किनारे बसे परिवारों का यहाँ से निकलना तो क्या कदम रखना भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों कहना है कि जनवरी से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है।
गत 3 महीने पहले सड़क को ऊँचा करने के लिए मिट्टी डाली गई लेकिन मिट्टी जैसी की तैसी पड़ी है, लेकिन सड़क निर्माण का अता-पता नहीं है। बरसात के मौसम में फिसलन हो गई है और भारी वाहनों के आवागमन से रोड पर कीचड़ ही कीचड़ बन गया। इसके कारण हल्के चारपहिया वाहन और बाइक सवारों का निकलना दूभर है, साथ ही स्थानीय लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है क्योंकि पैदल निकलना भी दूभर है। जरुरी काम के लिए घरों से निकलना भी जान सांसत में डालना होता है। सड़क की नालियों का ढलान भी मानक विरुद्ध है। नाम न छपने की शर्त पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि ग्राम प्रधान पति की दबंगई है। वह बोलते है कि जब बननी होगी सड़क बन जाएगी, हम नहीं जानते। कई लोगों का कहना है कि आए दिन लोग फिसलन से गिरकर चुटहिल होते हैं। साथ ही सड़क निर्माण के नाम पर गड़बड़झाला किया जा रहा है। कहने के लिये मात्र 150 मीटर सड़क है लेकिन धांधली का विरोध करने पर व आसपास के लोगों से ईष्र्या के कारण सड़क पर सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया है। यह सड़क ग्राम सभा के जरिये निर्माणाधीन है। ग्राम के प्रधानपति महाराज सिंह यादव से ‘जन सामना’ ने वार्ता की तो उनका का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। दस दिनों में सड़क निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।